कर्मा जयंती पर अस्पताल में जन्म लेने वाली कन्याओं को मिलेंगी चांदी की पायल और चांदी के लॉकेट

RAKESH SONI

कर्मा जयंती पर अस्पताल में जन्म लेने वाली कन्याओं को मिलेंगी चांदी की पायल और चांदी के लॉकेट

शनिवार सरकारी अस्पताल में धूमधाम से मनाई जाएगी मां कर्मा जयंती 

मुलताई। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली के तत्वावधान में साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती शासकीय अस्पताल मुलताई में धूमधाम से मनाई जाएगी। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू एवं राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक ने बताया कि समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश देने के लिए आज भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती पर 18 मार्च को मुलताई अस्पताल में जन्म लेने वाली सभी कन्याओं को अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा द्वारा चांदी की पायजेब और चांदी के लॉकेट उपहार के रूप में प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू ने बताया कि आज जयंती पर जन्म लेने वाली कन्याओं की माताओं का पुष्प वर्षा कर सम्मान भी किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक ने बताया कि समाज में बेटियां ही एक कुल को नहीं वरन दो कुल का नाम रोशन करती हैं, इसलिए महासभा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में यह कार्यक्रम दोपहर 11 बजे आयोजित किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!