अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी के तहत आंगनवाड़ी को दी भेंट
सारणी।मध्यप्रदेश में एडेप्ट इन आंगनबाड़ी अभियान के तहत आंगनवाड़ी गोद लिए जा रही है आंगनवाड़ी केंद्र में आवश्यक सहयोग के लिए सहमति प्राप्त करने के उपरांत सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
जिसके तहत आज एकीकृत बाल विकास परियोजना सारणी कि शोभापुर सेक्टर कि संजय गांधी आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 31 / 1 को ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल द्वारा गोद लिया गया । बच्चों के बैठने के लिए 12 कुर्सी भेंट स्वरूप दी गई । लाडली लक्ष्मी उत्सव के अवसर पर उनके द्वारा बालिकाओं को तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए । उन्होंने अपनी संयोगिता सुनिश्चित की समय-समय पर बच्चों को सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित सेक्टर अधिकारी श्रीमती रश्मि अकोदिया कार्यकर्ता सुमन नागले, सहयिका इंदिरा पंडोले, सदस्य नंदा सोनी,आशा गिरी उपस्थित बालिकाएं जानकी सलाम, सोनाक्षी, नेहा, सलोनी व अन्य