गीता प्रेस गोरखपुर चलित वाहन कर्मचारियों का गायत्री परिवार ने किया सम्मानित 100 वर्षों से दूरदराज के क्षेत्रों में हिंदू सनातन धर्म के साहित्य पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान। 

RAKESH SONI

गीता प्रेस गोरखपुर चलित वाहन कर्मचारियों का गायत्री परिवार ने किया सम्मानित

100 वर्षों से दूरदराज के क्षेत्रों में हिंदू सनातन धर्म के साहित्य पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान। 

मुलताई। गीता प्रेस गोरखपुर जो हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के कार्य में अद्भुत योगदान कर हिंदू धर्म की महत्वपूर्ण पुस्तकों को जन जन तक पहुंचा रहा है यह अपने चलित साहित्य वाहन दूरदराज के इलाकों में जहां दुकाने नहीं है वहां भी धर्म और संस्कृति को पहुंचा रहा है इस धर्म की पताका को घर-घर फहराते हुए गीता प्रेस गोरखपुर को 100 साल पूरे हो चुके हैं अभी इसका शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है ऐसे अवसर पर एक साहित्य वाहन के कर्मचारियों का सम्मान उनके सेवाभावी होने के कारण गायत्री परिवार द्वारा गायत्री मंत्र के दुपट्टा एवं श्रीफल देकर किया गया इस अवसर पर गायत्री परिवार के रामदास गढ़ कर,रामकिशोर शिवहरे,संजू बरोदे,यादो राव निंबालकर,गणपति गायकवाड,रामसिंग अडभूते,रामदास देशमुख द्वारा कार्यक्रम संपन्न कियाl योगेश साहू ने गीता प्रेस के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!