गायत्री शक्तिपीठ – स्कूलों में गायत्री परिजनों द्वारा करवाया गया विद्यारंभ संस्कार।
मुलताई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ में पांच कुंडीय यज्ञ संपन्न किया गया,तत्पश्चात गुरुकुल स्कूल तथा विंध्याचल स्कूल सहित गायत्री मंदिर में भी विद्यारंभ संस्कार करवा कर गुरु पूर्णिमा पर मनाया गया गुरु पूर्णिमा के 1 दिन पूर्व से गायत्री मंदिर में 24 घंटे गायत्री मंत्र का अखंड जाप किया गया तथा पर्यावरण बचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम करने का निश्चित किया गयाl मनोहर बड़घरे,योगेश साहू द्वारा गायत्री महायज्ञ संपन्न करवाया गया तथा मीरा देशमुख रेखा साहू ने स्कूलों में विद्यारंभ संस्कार करवा कर बच्चों में सुसंस्कार डालने की प्रेरणा देकर योगासन एवं प्राणायाम के द्वारा स्वस्थ जीवन जीने के उपाय बताए गए एवं कार्यक्रम में योगेश साहू एवं रामदास देशमुख द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया l