गायत्री परिवार घोड़ाडोंगरी द्वारा 24 कुंडी गायत्री महायज्ञ का वार्षिक उत्सव मनाया गया।

घोड़ाडोंगरी। घोड़ाडोंगरी में विगत वर्ष बनाए गए 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ के 1 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार मां खेड़ापति मंदिर घोड़ाडोंगरी में एक कुंडी गायत्री महायज्ञ करके वार्षिक उत्सव मनाया गया। तथा सभी परिजनों ने सद्बुद्धि व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गायत्री मंत्रों की, महामृत्युंजय मंत्रों की, और सभी देवी देवताओं के मंत्रों की आहुति समर्पित की गायत्री परिवार जिला सचिव श्री रविशंकर पारखे जी ने सभी से निवेदन किया कि अपने हर पंचायत हर ग्राम में दीप यज्ञ के द्वारा व गायत्री यज्ञ के माध्यम से गुरु जी माता जी का संदेश एंव अखंड दीपक की शताब्दी वर्ष मनाए, घर पर ब्रह्म अस्त्र साधना अनुष्ठान करें।
विकासखंड समन्वयक डॉक्टर मनोज पाटनकर जी ने कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम प्रत्येक माह में किए जाएंगे जिसमें महिलाओं द्वारा जन्मदिन, विवाह वर्षगाठ पुनसवन संस्कार विद्याआरंभ अन्नप्राशन संस्कार भी समय-समय पर कराये जाए।
खेड़ापति माता मंदिर के संरक्षक पंडित श्री हरीभाऊ पोटफोडे जी का भी श्रीफल दुपट्टा उड़ा कर अभिनंदन किया गया। उनके कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में परिवार सहित उपस्थित हेमंत साहू ने बताया कार्यक्रम बहुत ही सुंदर संपन्न हुआ कार्यक्रम के माध्यम से आत्म पोषण की अनुभूति प्राप्त हुई साथ ही साथ धर्म, प्रकृति ,संस्कृति के जुड़ाव का आनंद प्राप्त हुआ।
उसे केवल अनुभव किया जा सकता है इस कार्यक्रम में हवन पूजन के पश्चात स्वल्प आहार की व्यवस्था भी की गई थी सभी ने साथ मिलकर स्वल्प आहार का आनंद लिया और खेड़ापति मंदिर प्रांगण में बने उपवन में भ्रमण कर आम के वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा श्री खेमराज पवार, विवेक खंडेलवाल, संतोष सोनी पीयूष वर्मा, महादेव भैया हरेराम मालवी घनश्याम वर्मा मुकेश सोनी दशरथ गीद मिट्ठू पवार भोला साहू जी भिखारी लाल भुजभरे जी विजय यादव विजू पवार वासुदेव नागले रेखचंद प्रजापति अनिल राठौर सुनील मालवीय दिलीप साहू रूपेश साहू, मुशरूनागले,हेमंत साहू,महिलाओं में कंचन पवार श्रीमती शीलवती सपडा जी अनीता प्रजापति, भारती शर्मा, शोभा अग्रवाल ,गीता सोनी, सुनीता यादव दीदी, बाली पवार, वर्मा दीदी पंचशील आईजी और हेमलता साहू कार्यक्रम में रहे कार्यक्रम का संचालन पंडित अनिल कुमार शर्मा ने किया। अंत में गायत्री माता की जय, धर्म की जय हो, अधर्म का विनाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो ,विश्व का कल्याण हो ,सनातन धर्म की जय हो, गौ माता की जय हो ,अपनेअपने गुरुदेव की जय हो, अपनेअपने माता-पिता की जय हो ,खेड़ापति माता की जय हो ,मठार देव बाबा की जय हो, वीर हनुमान की जय हो, दानव बाबा की जय हो जैसे अन्य जय घोष के साथ इस सुंदर एक कुंडीय गायत्री यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ।