गायत्री परिवार ने शांतिकुंज हरिद्वार से आये दिव्य कलश का किया पूजन एवं स्वागत ।
मुलताई। पवित्र नगरी मुलताई में दिन रविवार गायत्री परिवार द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार से आए दिव्य कलश का स्वागत एवं पूजन किया l गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी रामदास गडेकर ने बताया कि आगामी माह अप्रैल में ग्राम कुजबा में नवचेतना केंद्र एवं स्वावलंबन केंद्र का भूमि पूजन किया जाना है ,इस कार्यक्रम की सफलता हेतु शक्ति संग्रह के उद्देश्य से ग्राम कुजबा खेड़ली बाजार के लगभग 50 परिजन शांतिकुंज हरिद्वार से दिव्य कलश लेकर मुलताई पहुंचे रेलवे स्टेशन पर ही गायत्री परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न धार्मिक संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दिव्य कलश का भव्य स्वागत एवं पूजन संपन्न किया गया तत्पश्चात दिव्य कलश के साथ ताप्ती उद्गम स्थल की परिक्रमा की गई एवं गायत्री शक्तिपीठ मुलताई में भाव भरा पूजन संपन्न कर दिव्य कलश में आदि गंगा पुण्य सलिला सूर्यपुत्री मां ताप्ती का पावन जल समाहित किया गया ।इस अवसर पर जिला समन्वय समिति सह समन्वयक टी के चौधरी ने आगामी माह में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बतायी गायत्री परिवार ट्रस्ट मुलताई के वित्त ट्रस्टी संजू बरोदे ने इस अवसर पर कहा दिव्य कलश के सानिध्य में कार्य करना अपने आप में सौभाग्य है एवं दिव्य कलश लेकर आने वाले प्रत्येक परिजन युग निर्माण योजना में सेनापति से कम नहीं है, वे सभी आगामी कार्यक्रम में सेनापति की भूमिका निभाते हुए पूर्ण निष्ठा एवं लगन से कार्य करेंगे तथा अधिक से अधिक भाई बहनों को गायत्री परिवार से जोड़ने और सदकार्य करने करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा युग निर्माण योजना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे ऐसी अपेक्षा भी की इस अवसर पर जिला सह समन्वयक टीके चौधरी गायत्री परिवार ट्रस्ट मुलताई के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी रामदास गढ़ेकर , सांसद प्रतिनिधि विजय शुक्ला, बब्बल सेवतकर , डी के कालभोर, हरिराम नागले, गणेश साहू, राजेंद्र गायकवाड ,रामदास देशमुख, संजू बरोदे, जगदीश चंद्र पवार, शंकर खाड़े हेमराज डढोरे योगेश साहू, बलवंत साबले रामकिशोर शिवहरे ,श्रीमती मीरा देशमुख, बलवंत साबले गणपति गायकवाड, नामदेव चिल्हाटे, चंद्रभान वागदरे, श्रीमती निर्मला चौधरी, मोहनी सूर्यवंशी, ममता बरोदे, इंदिरा साहू रेखा पवार निर्मला पवार के साथ सैकड़ों गायत्री परिजन उपस्थित थे l