नौ दिवसीय मौन साधना के लिए गायत्री परिजन शांतिकुंज हरिद्वार हुए रवाना।

RAKESH SONI

नौ दिवसीय मौन साधना के लिए गायत्री परिजन शांतिकुंज हरिद्वार हुए रवाना।

मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रहा है जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार में मौन साधना शिविर में शामिल होने गायत्री परिवार मुलताई से 10 साधक 9 दिवसीय मौन साधना के लिए लिए रवाना हुए l गायत्री परिवार के रामदास देशमुख ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रहा है भारतवर्ष के ऋषि मुनि जप तप कर धर्म और संस्कृति को फैलाने एवं देश की रक्षा करने का कार्य करते थे वही कार्य गायत्री परिवार सनातन परंपरा को बचाए रखने एवं आध्यात्मिक वह धार्मिक कार्यक्रम सतत करते रहता है मुलताई के गायत्री परिजन समय-समय पर शांतिकुंज में ध्यान साधना कर ऊर्जा ग्रहण करके आते हैं तथा नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक अनुष्ठान करते रहते हैं रामदास गड़ेकर, सुनीता गड़ेकर मीरा देशमुख रेखा परिहार अनुसया उकंडे धनवंती रविकर अन्य परिजनों के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हुएl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!