गायत्री परिजनों ने समाजसेवी लोकेश गीद कर का किया सम्मान।
मुलताई। पवित्र नगरी में श्रावणी पर्व के विशेष अवसर पर गायत्री मंदिर में दस स्नान के पश्चात गायत्री परिजनों ने मुलताई के समाज सेवी लोकेश गीदकर की समाज और संस्कृति के प्रति सेवाएं देखकर उन्हें शाल श्रीफल एवं गायत्री माता का चित्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुसया सेवा संगठन ने भी सम्मान करते हुए शमी का पौधा सप्रेम भेट किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के रामकिशोर शिवहरे,घनश्याम साहू यादवराव निंबालकर,रामदास देशमुख,मीरा देशमुख , योगेश साहू, दौलत ठाकरे,युवराज हिगवे,माणिक राव देशमुख, कृष्णा साहू सहित अन्य गायत्री परिजन उपस्थित थे l श्रावणी पर्व पर गायत्री परिजन दस स्नान में हुए शामिल -: श्रावणी पर्व सृष्टि के निर्माण का दिवस है। ब्रह्मा जी ने तप करके सृष्टि का निर्माण किया। एकओहम बहुस्यामी का भाव रखते हुए सृष्टि का निर्माण किया था। तभी से श्रावणी पर्व मनाया जाता है। श्रावणी पर्व के अवसर पर हम सभी श्रावणी पर्व के क्रम में हिमाद्रि संकल्प दोष परिमार्जन के नियमित यहां पर दसस्नान का क्रम ताप्ती तट पर गायत्री परिवार के भाइयों लोग ने इसमें भाग लिया।दसस्नान के क्रम में भस्म ,से माटी से, दूध से ,दही से, शक्रर से ,हल्दी से, घी से ,इस प्रकार से 10 प्रकार की वस्तु से यह दसस्नान का क्रम किया जाता है इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के श्री घनश्याम साहू , अमृत बारंगे जी गणपति जी गायकवाड, सुरेश साहू योगेशसाहू, श्री रामराव जी साहू,श्री नामदेव चिल्लाटे, अनिल परिहार, वासुदेव धोटे,आदि परिजनों ने 10 स्नान में भाग लिया ।10 इस प्रकार श्रावणी पर्व हेमाद्रि संकल्प एवं यज्ञोपवीत परिवर्तन का क्रम ताप्ती तट पर गायत्री परिवार द्वारा किया गया तत्पश्चात गायत्री शक्तिपीठ में एक कुंडी यज्ञ का कार्यक्रम में सभी परिजन में भाग लिया l