2022 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टूर्नामेंट की तारीख की तय
घोड़ाडोंगरी। जिले के टेनिस बॉल के सबसे चर्चित क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति फ्रेंडस क्रिकेट क्लब कि आज महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें पिछले दिनों एवं आगामी समय में खेल ग्राउंड में विभिन्न सामाजिक आयोजन हुए एवं क्रिकेट टूर्नामेंट के बीचो-बीच होने के है जिनको देखते हुए टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 21 दिसंबर 2022 का दिन तय किया है फ्रेंडस क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी के समिति अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट को और भव्य रूप देते हुए इनामी राशि ₹75000 एवं ट्रॉफी वहीं द्वितीय नाम 40000 एवं ट्रॉफी हमारी समिति ने तय किया है। आज हुई समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति के संरक्षक समीर पाठक,गोविंदा अग्रवाल, तीर्थराज माथनकर समिति के महत्वपूर्ण सदस्य सिद्धार्थ बिहारे, राकेश अग्रवाल,अखिलेश लाजरस, मुकेश गायकवाड, अर्जुन प्रजापति,दिनेश अतुलकर, संजय पवार, बृजेश धुर्वे, कमलेश मांझी, शिवेंद्र मालवीय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से आसपास की लगभग 50 पंचायतों पर खेल के प्रति उत्साह देखने बनता है।