जांच कर उचित करवाई करने हेतु स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ.मोदी ने लिखा पत्र।

सारनी । वेकोली पाथाखेड़ा क्षेत्र के कोल माइंस में ठेका मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्षेत्र के सबसे पुराने ट्रेड यूनियन नेता डॉ कृष्णा मोदी ने पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी एवं सारनी एसडीओपी को पत्र लिख कर उचित करवाई करने का कार्य किया है। डॉ मोदी ने अपने पत्र में लिखा है की विगत 1/4/2023 दिन शनिवार के बैतूल पत्रिका में प्रकाशित हुए समाचार के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि ठेका मजदूरों को नियमानुसार 1100 रूपये न देकर 400 या 500 रूपये वेतन दिया जा रहा है। उनकी वेतन पासबुक ठेकेदारों के पास जब्त रहती है । यह बात ठेका श्रमिको द्वारा कई बार उठाई गई है परंतु कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे ठेकदार प्रत्येक मजदूर पर 600 रूपये उठा रहा है।
उन्होंने एसडीओपी से पत्र द्वारा ये आग्रह किया है कि यदि श्रमिको को कोई वेतन पासबुक ठेकेदार अपने पास रखता है तो वह संगीन अपराध के अन्तर्गत आता है । यदि ये बात सच है तो वेतन कितना मिलता हैं या नहीं मिलता है ये बात अलग है प्रबंध भी आजतक कई बार आवेदन मिलने के बाद भी कोई संगीन करवाई नही कर सका है और न पुलिस विभाग की ओर से कोई उचित जांच या किसी संस्था से जांच आदि नही कराई गई है जिसकी वजह से ठेकेदारों का हौसला दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है।
हमारा आप से निवेदन है कि यदि आपके पास जांच हेतु समय नही रहता है तो किसी अन्य विभाग को विवाद सौंपा जाय जिससे वह विभाग अंदरूनी तरीके से पूर्ण जांच कर आपको दे सकता है उसके बाद आप उचित उचित आवेदन है तो संगीन कार्यवाही कर सकते है। आशा है कि आप समय रहते उचित कार्यवाही करेंगे ताकि भविष्य में कोई अनहोनी घटना नही हो सके।