सतपुड़ा आईटीआई बगडोना में निःशुल्क समर केम्प का शुभारम्भ।
सारणी:- दसवी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की छुट्टियों को देखते हुए सतपुड़ा आईटीआई सलैया में 10 दिवसीय समर केम्प का आयोजन किया जा रहा है जिससे सभी छात्र छात्राओं के इन दिनों का सही उपयोग हो सके यह समर केम्प 11 मई से शुरू होगा और अलग अलग फेस में होता हुआ जून तक चलेगा जिसका लाभ छात्र छात्राये ले सकेगी | जिसके लिए पंजीयन शुरू हो गए है
सतपुड़ा आईटीआई सलैया के प्राचार्य लोकेश अड़लक ने कहा कि ये 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण समर केम्प है जिसमे छात्र बेसिक कंप्यूटर , बेसिक इलेक्ट्रीशियन , बेसिक फिटर और सामान्य ज्ञान की कक्षाये दी जावेंगी यह समर केम्प तीन फेस में आयोजित किया जावेगा।
Advertisements
Advertisements