लोक सेवा आयोग मैं चयन होने पर पूर्व छात्र आशीष विजयवार एवं दत्तात्रेय साहू को किया गया सम्मानित।

RAKESH SONI

लोक सेवा आयोग मैं चयन होने पर पूर्व छात्र आशीष विजयवार एवं दत्तात्रेय साहू को किया गया सम्मानित।

सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी मैं पूर्व छात्र प्रतिभाओं का सम्मान किया गया भैया आशीष विजयवार श्री प्रमोद विजयवार एवं दत्तात्रेय साहू इन दोनों भाइयों का शासकीय सेवा में

लोक सेवा आयोग की परीक्षा चयन होने पर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धेय श्री सुनील दिक्षित विभाग समन्वयक नर्मदा पुरम

 श्री किशोर बरदे नगर पालिका अध्यक्ष सारणी श्री डीपी मिश्रा अध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर श्री अंबादास सुने उपाध्यक्ष ग्राम भारती शिक्षा समिति श्री प्रमोद विजयवार श्री पी जे शर्मा संस्थापक सदस्य श्रीमती गीतांजलि वा श्री प्रवीण सोनी वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद एवं आदि सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में विराजित थे 

परिचय श्री लालबाबू गिरी के द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया

 प्रतिवेदन वाचन विद्यालय का प्रतिवेदन श्री योगेंद्र ठाकुर सचिव सतपुड़ा सरस्वती शिक्षा समिति ने पढ़ा 

मुख्य वक्ता ने कहा

श्री सुनील जी दीक्षित ने मातृभाषा में ही शिक्षण एवं नर्सरी शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास विषय पर मार्गदर्शन दिया 

श्री किशोर जी ने संस्कार युक्त शिक्षा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर की भूरी भूरी प्रशंसा की 

श्री विजयवार जी ने मातृभाषा को लेकर अपना प्रबोधन दिया आशीष विजयवार की पूज्य माता जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रही

 कार्यक्रम का संचालन

 विद्यालय में अध्ययनरत बहन कृतिका अनिया एवं पुष्पांजलि राठौर ने किया 

अतिथियों का स्वागत छात्र परिषद के अध्यक्ष शिवम सरकार एवं पूरी कार्यकारिणी ने स्वागत किया विद्यालय के 

आभार प्रदर्शन

प्राचार्य श्री चंद्रशेखर टैगोर ने कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया 

एवं संपूर्ण आचार्य परिवार के सहयोग से आज का प्रतिभावान सम्मान समारोह संपन्न हुआ

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!