अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में पूर्व प्रधान मंत्री की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया  स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को युगों युगों तक याद किया जाएगा :- डॉ योगेश पंडाग्रे

RAKESH SONI

अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड में पूर्व प्रधान मंत्री की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया 

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को युगों युगों तक याद किया जाएगा :- डॉ योगेश पंडाग्रे

सारनी। जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पाथाखेड़ा के स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई फुटबॉल ग्राउंड मे आमला सारणी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर, नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिंह, सुधा चंदा, नन्हे सिंह, भीम बहादूर थापा, मोहन मोरे, यशवन्त यादव, की उपस्थिति में में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि यह पाथाखेड़ा का फुटबॉल ग्राउंड भारतीय जनता पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक ग्राउंड बन गया है, पहली बार स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की आम सभा इस फुटबॉल ग्राउंड में हुई थी ।इसी को याद करते हुए जन आदर्श स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी के सभी सदस्य के साथ हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पार्षद गण मिलकर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को प्रतिवर्ष याद करते हैं। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे उन्होंने जिस भाजपा रूपी वृक्ष का पौधा रोपण किया था आज वह विशाल वटवृक्ष बनकर पूरे भारतवर्ष को अपनी शीतल छाया प्रदान कर रहा है मैं आज के दिवस में उन्हें शत-शत नमन करता हूं ।इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिंह सुधा चंद्रा जीपी सिह ने कहा कि प्रतिवर्ष खिलाड़ियों के द्वारा एवं क्लब के सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है पाथाखेड़ा फुटबॉल ग्राउंड का नामांतरण उनके नाम से किया गया, यह हम सभी के लिए गौरांवित करने का विषय है ।स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी हम सभी के प्रेरणा स्रोत हैं ,आज के इस श्रद्धांजलि सभा में हम सभी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ।उसके पश्चात दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से गणेश मस्की, प्रमोद सिंह, योगेश बर्डे, सुभाष सिंह ,विनय मदने, शिबू सिंह, संदीप झपाटे, मुकेश यादव, प्रविण सोनी, संजीत चौधरी, लक्ष्मण साहू, प्रकाश डेहरिया, अमीत अग्रवाल, बिट्टू बिनजाड़े, राजेश पटैया, अमीत राय,दिलीप झोड सहित अनेकार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!