पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने जल संसाधन मंत्री से सातलदेही लोहार नदी में बांध परियोजना का असाध्य करने पर पुनः विचार कर सीमेन्ट क्रांकीट बांध की श्रंखला बनाकर 5 बैराज की स्वीकृति प्रदान करने की करी मांग

RAKESH SONI

पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने जल संसाधन मंत्री से सातलदेही लोहार नदी में बांध परियोजना का असाध्य करने पर पुनः विचार कर सीमेन्ट क्रांकीट बांध की श्रंखला बनाकर 5 बैराज की स्वीकृति प्रदान करने की करी मांग

मंत्री ने पत्र पर जल्द निर्णय करने के दिये निर्देश
जल्द ही घोड़ाडोंगरी के सालीढाना नदी,रानीपुर क्षेत्र के आमढाना,रतनपुर सहित जुवाड़ी में स्थान चिन्हित कर बैराज निर्माण किये जाने की करेंगे मांग


घोड़ाडोंगरी:-मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व संसदीय सचिव घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक रामजीलाल उइके ने घोड़ाडोंगरी विधानसभा में बैराज बनाने की मांग जल सन्साधन मंत्री से की है
पूर्व संसदीय सचिव ने पिछले दिनों जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से भेंट कर चोपना क्षेत्र की प्रमुख नदी लोहार नदी में पूर्व में प्रस्तावित बांध परियोजना को असाध्य किये जाने पर मंत्री जी से पुनः मांग कर लोहार नदी में सीमेंट क्रांकीट बांध की श्रंखला बनाकर लगभग 5 बैराज की स्वीकृति प्रदान किये जाने की मांग की श्री उइके ने मंत्री जी को अवगत कराया कि बारिश में लोहार नदी का पानी तवा डेम में चला जाता है जिससे बारिश के बाद लोहार नदी में पानी ज्यादा नही रहता जिससे फसल में सिंचित करने एवम गर्मी में लगभग पूरी नदी सुख जाती है जिससे जल स्तर में भारी कमी होती
यदि बांध परियोजना में तकनीकी कारण से असाध्य किया जाता है तो उस नदी में बैराज के निर्माण से अलग अलग स्थान में पानी की पर्याप्त मात्रा रहेंगी
क्योंकि घोड़ाडोंगरी नदी में पूर्व में दिए गए प्रस्ताव के कारण जो बैराज निर्माण हुआ है उससे बाजारढाना नदी में सिंचाई को लेकर पर्याप्त पानी हो चुका है और नदी भी 12 महीने जीवित नदी हो गई साथ ही घोड़ाडोंगरी के आसपास जलस्तर भी इस बार नीचे नही गया इसी तरह श्री उइके ने बताया कि जल्द ही मंत्री जी से मिलकर घोड़ाडोंगरी के सालीढाना नदी ,रानीपुर क्षेत्र के आमढाना नदी ,रतनपुर के पास ऐसे अलग अलग स्थानों को चिन्ह्ति कर मंत्री से से भेंट कर बैराज निर्माण की मांग करेंगे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!