भाजपा मंडल कार्यलय में स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की जयंती मनाई
बैतूल जिले के विकास पुरुष थे पूर्व सांसद स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल:- नागेन्द्र निगम
सारनी| स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की जन्म जयंती के अवसर भारतीय जनता पार्टी मंडल सारनी द्वारा मंडल कार्यालय सारनी में बैतूल जिले के विकास पुरुष पूर्व सांसद विजय कुमार खंडेलवाल जी की जन्म जयंती मनाई गई इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम ने बताया कि स्वर्गीय विजय कुमार खण्डेलवाल जी बैतूल के विकास पुरुष थे उनके प्रेरक मार्गदर्शन में वरिष्ट नेता पी जे शर्मा, कमलेश सिंह ,रंजीत सिंह,श्याम मदान,दसरथ सिंह जाट ने सारनी में पार्टी को संघर्ष के दिनो में मजबूत करने का कार्य किया। भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता आज जिस वृहद वट वृक्ष के नीचे बैठे है वो स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल बाबू जी व उनके नेतृत्व में कार्य करने वाले वरिष्ट नेताओं की देन है जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप पी जे शर्मा , कमलेश सिंह रंजीत सिंह श्याम मदान पंजाब राव बारस्कर, किशोर मोहबे, भीम बाहदुर थापा, प्रकाश शिवहरे रेवाशंकर मगरदें, रविन्द्र देशमुख विनय मदने मुकेश यादव देवेन्द्र सोनी अजय साकरे सुनील मौखेडे, विलास चौद्धरी, महेन्द्र सराटकर, प्रवीण सोनी विन्नी रॉय, विरु सोनारे, प्रमोद बिहारे, योगेन्द्र सोनारे , दीलीप राजपूत, राहूल वर्मा एवं अन्य कार्याकर्ता उपस्थित थे ।