मतदाता जागरूकता के लिए शोभापुर कॉलोनी में हुई खेल स्पर्धाएं, कलश यात्रा निकालकर लोगों से 17 नवंबर को मतदान करने का आग्रह
स्वीप प्लान के द्वितीय चरण में जागरूकता के लिए विभिन्न आयोजन, आज कन्या शाला से निकलेगी साइकिल रैली, मानव श्रृंखला का आयोजन।
सारनी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर भारत निर्वाचन आयोग एवं मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वीप प्लान के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है।
स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी एवं नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने बताया कि आगामी 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसलिए प्रत्येक मतदाता को इसकी जानकारी दी जाना जरूरी है। इसके तहत स्वीप प्लान के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मंगलवार 7 नवंबर को शोभापुर कॉलोनी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कॉलोनी, अन्य स्व सहायता समूह एवं मतदान केंद्रों पर उपस्थित महिला मतदाताओं की स्पर्धाएं कराई गईं। इसके तहत कबड्डी, खो-खो, पारंपरिक खेल, रंगोली, मेहंदी, गीत गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया। वहीं जैरी चौक से कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई एसबीआई चौक पहुंची। यहां से वापस जैरी चौक पर इसका समापन हुआ । प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष भारती अग्रवाल, स्वीप प्लान प्रभारी रंजीत डोंगरे, निराकार सागर, कीर्ति नायक, बुधराम मोहबे, राकेश डोंगरे, कामदेव सोनी, अनिल लिल्होरे, बालकराम यादव, दीपक मोहबे आदि कर्मचारी उपस्थित थे। नगर पालिका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार 8 नवंबर को साइकिल रैली, मानव श्रृंखला, का आयोजन सुबह 10 बजे से कन्या शाला सारनी में किया जाएगा। साइकिल रैली मस्जिद चौक, एसबीआई चौक, सन्नी गेस्ट हाउस होती हुई जय स्तंभ पर पहुंचेगी। यहां से केंद्रीय विद्यालय तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसके बाद शॉपिंग सेंटर, ओल्ड ई कॉलोनी, जी टाइप कॉलोनी होते हुए रैली वापस विद्यालय परिसर में पहुंचेगी। यहां विद्यार्थी अपने माता-पिता मतदाताओं मतदान करने के लिए पत्र लेखन करेंगे। अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।