केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन संचालन एवं प्रचार प्रसार हेतू झुग्गी बस्तीयो में नपा लगाए शिविर:- रंजीत सिंह
झुग्गी बस्तियों मे जन हितैषी योजनाओं के लाभार्थियों को पहुंचे योजना की जानकारी एवं लाभांश:- रंजीत सिंह
सारनी।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने पत्र लिखकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई जन हितेषी योजनाएं जैसे सम्बल योजना, आयुष्मान योजना, वृद्वा पेन्शन योजना, विद्धवा पेन्शन योजना, मुख्य मत्री स्व रोजगर योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना,गर्भवती महिला योजना,प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप योजना,श्रम योगी जनधन योजना,जैसे कई योजना के प्रचार प्रसार संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए नगरपालिका के सभी झुग्गी बस्तियों के सभी 28 वार्डों में शिविर लगाने की मांग की है। प्रेस नोट जारी कर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने बताया कि केंद्र और प्रदेश की सरकार सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है सभी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य नगर पालिका द्वारा योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए शिविर लगाकर हितग्राहियों के पंजीयन एवं हितग्राहियों की समस्याओं का निवारण किये जाने की आवश्यकता है। इसलिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मुलाकात एव पत्र लिखकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन संचालन,प्रचार प्रसार हेतु नपा सारनी के पाथाखेड़ा, शोभापूर,सारनी के 36 वार्ड है जिसमे 28 वार्डों में झुग्गीवासी निवास करते हैं ऎसे वार्डों मे शिविर लगवाने की मांग की है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि नगरपालिका क्षेत्र में शिविर लगाकर हितग्राहियों को योजना की जानकारी दी जाएगी साथ ही तत्काल शिविर में ही समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।