विकासखंड स्तरीय शिक्षकों की एफ.एल.एन ट्रेनिंग संपन्न।

RAKESH SONI

विकासखंड स्तरीय शिक्षकों की एफ.एल.एन ट्रेनिंग संपन्न।

घोड़ाडोंगरी। विकासखंड स्रोत समन्वयक पी.सी. बोस ने बताया कि विकासखंड स्तरीय 5 दिवसीय प्रशिक्षण एफ.एल.एन. ग्रेड 3 का शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल घोड़ाडोंगरी में विकासखंड के समस्त प्राथमिक शालाओ के कक्षा तीसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए हिंदी, गणित, पर्यावरण एवं अंग्रेजी विषय का निपुण भारत अभियान अंतर्गत मिशन अंकुर के तहत प्रशिक्षण दिनांक 3 जुलाई से प्रारंभ होकर 7 जुलाई तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ । जहां प्रशिक्षण में 40 -40 शिक्षकों के चार बेच बनाए गए थे जिसमें कुल 160 शिक्षक, शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्रदाय शिक्षण सामग्री की सहायता से प्रोजेक्टर एवं एलईडी टीवी के माध्यम से विभिन्न गतिविधि कराते हुए विषय विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनरो के द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण समाप्ति सत्र में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एच.एस. रघुवंशी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री पी. सी. बोस के द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण के महत्व को बताते हुए इसका अधिकतम लाभ बच्चों तक कैसे पहुंचाया जाए इस संबंध में उद्बोधन दिया गया तथा प्रशिक्षण में सिखाए गए नए तरीकों का प्रतिदिन शिक्षण के दौरान उपयोग करने की अपील की गई जिससे छात्रों का बुनियादी संख्या ज्ञान एवं साक्षरता के स्तर में अपेक्षित सुधार लाया जा सके । प्रशिक्षण के प्रथम बेच में कक्षा 3 पढ़ाने वाले 160 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया वही प्रशिक्षण का दूसरा बेच 10 जुलाई से प्रारंभ होगा । प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!