स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी ओमती में हुआ ध्वाजारोहण समाजसेवियों और बुजुर्गो का हुआ सम्मान

RAKESH SONI

स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी ओमती में हुआ ध्वाजारोहण

समाजसेवियों और बुजुर्गो का हुआ सम्मान

जबलपुर। देश की आजादी की 77 वी वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी ओमती चौक में मुस्लिम लीगल एड. एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शबाब खान ने ध्वजारोहण किया झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का गायन हुआ तत्पश्चात समाजसेवियों एवं बुजुर्गो का सम्मान किया एवं मिष्ठान वितरण कर आजादी का महापर्व मनाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शबाब खान एवं सचिव फिरोज अंसारी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हमे यह आजादी उन सभी के बलिदान से संभव हो पायी है, जिन्होंने मिलकर आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया और आखिरकार 200 साल के अत्याचार के बाद, 1947 में वह दिन आया, जब हमने ब्रिटिश शासकों से आजादी हासिल की। यह दिन केवल उत्सव मनाने का ही नहीं बल्कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का भी एक अवसर है।
आज का पावन दिवस उन सभी भारत के सच्चे सपूतों को याद करते हुए, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके द्वारा स्थापित महान आदर्शों पर चलकर इस राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने का है, जिन्होंने इस राष्ट्र की एकता, अखंडता, समरसता और सहिष्णुता के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शबाब खान, फिरोज अंसारी,शेख अजीम,रहीस खान, शेख़ इरफान,रिजवान खान, शेखर तिवारी,मासूम खान, पार्षद गुड्डू नबी, मेहफूज खान,मुसर्रफ शहरयार खान,मोहसिन खान मोनू,शफी खान,इमदाद रहमानी,मो.रहीस,रोशन अली,मो.इरफान,आदिल फरहान खान, एम.एच.चौधरी,मो.सादिक, अदनान,अल्तमस, राकेश गजवैयि, शुभाशु दुबे,समीर सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण एवं व्यापारी बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंच का संचालन आदिल फरहान खान ने किया एवं आभार शफी खान ने व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!