पांच दिवसीय मेले का हुआ समापन

RAKESH SONI

पांच दिवसीय मेले का हुआ समापन

सारनी। ग्राम शोभापुर में आयेजित पांच दिवसीय नागदेव मेले का सोमवार देर रात्रि तक समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित डांस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों ने अपनी शानदार लोककला का प्रदर्शन किया। डांस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को अतिथियों द्वारा नगद राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मोहन मोरे,सरपंच सेवंती गणेश उइके अतिथि के रूप में मौजूद थे। पांच दिवसीय मेले में राम सत्ता, कवड्डी,आदिवासी नृत्य,पट्ट आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसका ग्रामीणों ने भरपूर आनंद लिया।

मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान-कमलेश सिंह

पांच दिवसीय मेले के समापन अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में लगने वाले मेले हमारी सांस्कृतिक पहचान है। जब तक पट्ट,कवड्डी,रामसत्ता और डंडार है तभी तक हमारी पहचान है। यह मेला हमे हमारी जड़ों से जोड़े रखने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि हमे इसी प्रकार से अपनी लोक परम्पराओं का संरक्षण कर अपनी संस्कृति और पहचान को कायम रखना है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!