राजू भोई के परिवार को दिया आर्थिक सहयोग।
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के अधीक्षण अभियंता आपरेशन – दो में कार्यरत राजू भोई संयत्र परिचारक का आकस्मिक निधन 12 दिसम्बर 2018 को हुआ। उल्लेखनीय है कि राजू भोई का पारिवारिक कारणों से प्रकरण न्यायालय में चल रहा था। न्यायालय का निर्णय स्व राजू भोई की पत्नी सुनीता भोई के पक्ष आने के कारण स्व सुरक्षा निधि समिति द्वारा स्व श्री राजू भोई की पत्नी सुनीता भोई को आर्थिक सहायता के रूप में रुपये पचास हजार का भुगतान पत्र देकर बचत खाते में राशि स्थानांतरित की गई। स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि समिति का मूल उद्देश्य नियमित सदस्यों के आकस्मिक निधन पर परिवार को आर्थिक सहायता देना है।कंपनी केडर के नियमित कर्मचारी अधिकारी भी स्व सुरक्षा निधि समिति के सदस्य बन सकते हैं । इस मौके पर समिति के सचिव अंबादास सूने, सह सचिव योगेन्द्र कुमार ठाकुर के साथ स्व राजू भोई के परिवार के सदस्य एवं माता जी भी उपस्थित थे ।