आश्रित परिवार को दी आर्थिक सहायता।

RAKESH SONI

आश्रित परिवार को दी आर्थिक सहायता।

सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के अधीक्षण अभियंता सेवायें दो में कार्यरत गोविंद राव अड़लक संयंत्र सहायक और रमेश मालवीय संयंत्र सहायक का आकस्मिक निधन हुआ। स्व सुरक्षा निधि समिति द्वारा आश्रित परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में राशि स्थानांतरित कर दी गई है।स्व सुरक्षा निधि समिति के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अनीता अड़लक और निर्मला मालवीय के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बचत खाते में रूपये पछत्तर-पछत्तर हजार की राशि जमा कर दी गई। समिति ने आग्रह किया है कि कंपनी केडर के अधिकारी एवं कर्मचारी अभी तक सदस्य नही बन पाये हैं। सदस्यता ग्रहण कर स्व सुरक्षा निधि समिति को सहयोग प्रदान करे। समिति के सचिव ने बताया कि जून माह में सतपुड़ा संकुल से सेवानिवृत्त हुए कार्यपालन अभियंता प्रकाश वैखंडे ,हरिओम टेलर,प्रफुल्ल कुमार कोटवाला सहायक अभियंता,अशोक कुमार किरनापुरे संयंत्र सहायक, राजेन्द्र कुमार रेडियो ग्राफर ने सेवानिवृत्ती पर समिति से मिलने वाली सहयोग राशि को स्वेच्छापूर्वक समिति को समर्पित कर सराहनीय कार्य किया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!