आश्रित परिवार को दिया आर्थिक सहयोग।
सारनी। श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह दोगलिया जिला खंडवा के अधीक्षण अभियंता सेवाएं – तीन में कार्यरत गुलाबराव गायकवाड़ संयत्र सहायक का सारनी में आकस्मिक निधन हुआ । स्व सुरक्षा निधि समिति द्वारा स्व श्री गुलाबराव गायकवाड़ के आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में रुपये साठ हजार का भुगतान पत्र उनके निवास पुराना ई टाइप 51 पर दिया । जया गायकवाड़ के बचत खाते में राशि स्थानांतरित की गई ।स्व सुरक्षा निधी समिति के सचिव अम्बादास सूने ने बताया कि समिति का मूल उद्देश्य नियमित सदस्यों के आकस्मिक निधन पर परिवार को आर्थिक सहायता देना है ।कंपनी केडर के नियमित कर्मचारी अधिकारी भी स्व सुरक्षा निधि समिति के सदस्य बन सकते हैं । इस मौके पर सचिव अंबादास सूने, जगदीश साहू कार्यपालन अभियंता संधारण योजना प्रकोष्ठ,योगेन्द्र ठाकुर सह सचिव समेत भावेश गायकवाड़ भी उपस्थित थे ।