फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को बीएलओ चुनाव पाठशाला आयोजित करेंगे

RAKESH SONI

फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को

बीएलओ चुनाव पाठशाला आयोजित करेंगे

बैतुल। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार 5 जनवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपी मंडराह ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य में पहली बार सभी बीएलओ को पाबंद किया गया है कि वे 5 जनवरी को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर चुनाव पाठशाला का आयोजन कर मतदाता सूची का वाचन करें। वाचन के दौरान बीएलओ द्वारा नये नाम जोड़े गये व्यक्तियों की जानकारी, निरसित व्यक्तियों की जानकारी, जिनके नाम संशोधित किए गए हैं, उन व्यक्तियों की जानकारी से सर्वसंबंधितों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में कार्यरत सभी बीएलओ को आदेशित करें कि वे अपने मतदान केन्द्रों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन करें एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से इसकी पूर्व सूचना सभी विधानसभा क्षेत्रों, तहसीलों, गांवों, वार्डों, मोहल्लों में किया जाना सुनिश्चित करें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!