एबी टाइप कॉलोनी में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने बुझाई, बड़ा हादसा टला
सारणी। मंगलवार दोपहर को मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की एबी टाइप कॉलोनी के जंगल में आग लग गई। शुरू में कॉलोनी वालों के माध्यम से आग को बुझा दिया गया था लेकिन दोपहर बाद अचानक आग फिर भड़क उठी।
देखते ही देखते कॉलोनी के बीच मौजूद जंगल के बड़े हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी की आग की लपटे 20 से 25 फीट ऊपर तक जा रही थी, जिसके बाद ए•बी टाइप कॉलोनी निवासी आदिल खान ने तत्काल इसकी सूचना मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के फायर फाइटिंग विभाग और वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद रूपलाल को दी। जिसके बाद पार्षद रूपलाल ने नगरपालिका के दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी।
बिना समय गवाएं मौके पर मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी की दमकल पहुंच गई। दमकल चालक हुसैन खान, फायरमैन नत्थू सिंह ठाकुर, फायरमैन पुष्पेंद्र बघेल, ठेका श्रमिक गोकुल दावंडे और अशोक यादव के माध्यम से सुझबुझ के साथ तत्तकाल ही आग पर काबू पाया गया।
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की फायर फाइटिंग टीम के माध्यम से पहले भीषण आग को बुझाया गया, फिर जो क्षेत्र आग से जल चुका था वहां पर भी पानी डालकर अंगारों को बुझाया गया और आसपास के पूरे क्षेत्र में एहतियात के तौर पर पानी का छिड़काव किया गया ताकि बाद में आगे ना भड़के। इसी बीच नगरपालिका सारनी की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी और आग बुझाने तक वहीं पर मौजूद रहीं। आग पर काबू पाने के उपरांत दोनों विभागों की दमकल टीमें वापस हो गई।
आदिल ने बताया कि पिछले कुछ समय से लगातार अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में आग लगाई जा रही है, बहुत बार वे खुद आग बुझा चुके हैं परंतु इस बार आग बहुत भीषण थी इसलिए दमकल विभाग को बुलाया। आदिल का कहना है कि दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, अगर समय रहते फायर फाइटिंग टीम नहीं आती तो आग और बड़े स्तर पर फैल जाती व कॉलोनी के पीछे मौजूद बस्ती को भी अपनी चपेट में ले लेती।