समितियों से यूरिया लें किसान।

RAKESH SONI

समितियों से यूरिया लें किसान।

बैतूल। विगत दिनों कोऑपरेटिव सोसायटी कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चित कालीन हडताल की घोषणा से कृषकों द्वारा यूरिया प्राप्ति को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी। इस संबंध में 26.08.2023 को कलेक्टर श्री अमन बीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार सभी उर्वरक व्यवस्था से जुडे अधिकारियों की बैठक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक में की गई जिसमें विशेष रूप से आमंत्रित अध्यक्ष को ऑपरेटिव सोसायटी कर्मचारी संघ ने बताया कि यूरिया की कृषकों की तत्कालीन जरूरतों को देखते हुए संघ के कर्मचारी यूरिया खाद का समितियों से वितरण जारी रखेंगे। इस प्रकार जिले में समितियों के नियमित सदस्य यूरिया का उठाव अपनी समिति से कर सकते हैं। आज भी समितियों से किसानों द्वारा यूरिया का उठाव किया गया है।
जिले में धान व मक्का हेतु कृषक यूरिया का लगातार उठाव कर रहे हैं। वर्तमान में जिले में 4553 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। जिले की सभी 91 सहकारी समितियों के अलावा मार्कफेड के अधीन 11 केन्द्रो तथा एमपी एग्रो के अधीन 1 केन्द्र से कृषकों को यूरिया का प्रदाय जारी है। कृषि विभाग द्वारा अपने स्टाफ की डयूटी चयनित उर्वरक निजी विक्रेताओं स्तर पर लगाई गई है जिससे गैर ऋणी तथा डिफाल्टर कृषकों को यूरिया प्राप्त करनें में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। कृषक यूरिया प्राप्ति में समस्या होने पर कार्यालयीन समय में दूरभाष क्रमांक- 07141 -299262 पर सूचना देकर निवारण प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!