पांच दिवसीय श्री अन्न के प्रशिक्षण हेतु कृषक दल रवाना
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अक्षत जैन ने सोमवार को मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना अंतर्गत 40-40 कृषकों के तीन दल पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण हेतु पृथक-पृथक स्थानों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।
कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड आठनेर एवं चिचोली के 20-20 कुल 40 कृषकों को जैविक खेती के साथ श्री अन्न (मोटा अनाज) जिसमें कोदो, कुटकी रागी, सावा, बाजरा, जवार, कनगी आदि के उत्पादन तकनीकी एवं उनसे बनने वाले उत्पाद के विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र मंडला के लिए भेजा गया। साथ ही विकासखंड शाहपुर एवं घोडाडोंगरी के 20-20 कुल 40 कृषकों को कृषक प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेड़ा एवं जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के संस्थान में गन्ने की उन्नत तकनीकी, मत्स्य पालन, कृषि से संबंधित अन्य तकनीकी के प्रशिक्षण हेतु कृषक दल को भेजा गया। आत्मा अंतर्गत राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक विकासखंड से 4-4 कृषकों का चयन कर कुल 40 कृषकों के अन्य दल को प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण हेतु क्षेत्रीय जैविक और प्राकृतिक खेती केंद्र नागपुर में प्रशिक्षण के लिए उक्त प्रशिक्षण दलों को रवाना किया। इस दौरान उप संचालक कृषि डॉ. आनंद कुमार बड़ोनिया, परियोजना संचालक आत्मा श्री आरजी रजक, बीटीएम श्री सुनील कुमार बर्डे, एटीएम श्री विजेन्द्र वाईकर आदि के साथ प्रशिक्षण दल उपस्थित रहा।