घोड़ाडोंगरी की साइकिल रैली में आएंगे जिले के प्रसिद्ध हस्तियां, 5 फरवरी को सतपुड़ा मैदान से होगा शुभारंभ, लोगों में उत्साह

RAKESH SONI

घोड़ाडोंगरी की साइकिल रैली में आएंगे जिले के प्रसिद्ध हस्तियां, 5 फरवरी को सतपुड़ा मैदान से होगा शुभारंभ, लोगों में उत्साह

घोड़ाडोंगरी। जन जागरूकता के लिए घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में पहली बार एक विशाल साइकल रैली का आयोजन 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से किया गया है। साइकिलिंग क्लब घोड़ाडोंगरी के आनंद अग्रवाल ने बताया कि नगर के सतपुड़ा मैदान से साइकिल रैली का प्रारंभ होगा जो बजरंग कॉलोनी बेहड़ीढाना ,इमली मोहल्ला , दुर्गा चौक, शहीद स्मारक होते हुए बस स्टैंड, बाजारढाना , बजरंग मन्दिर,श्री भोन्देसिंह जी के निवास के सामने से पटेल कॉलोनी होते हुए मुख्य सड़क पर पहुंचेगी । यहां से वापस बस स्टैंड होते हुए हॉस्पिटल चौक से ,मालवीय मोहल्ला, वीडियो चौक होकर बालाजी लॉन में रैली का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ होगा ।

जीतेंगे सायकल सहित अन्य पुरुस्कार

रैली में शामिल होने वाले बच्चों युवक-युवतियों सभी लोगों को एक कूपन दिया जाएगा विजेताओं को लकी ड्रा के माध्यम से साइकल सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा 

आयोजन में शामिल होंगी जिले की प्रमुख हस्तियां

नगर परिषद नगरपालिका बैतूल की ब्रांड एंबेसडर नेहा गर्ग, मिस बेतूल गीतांजलि सिंग, साधना मिश्रा डीआईडी सुपर मॉम बैतूल,सृष्टि भार्गव एसडीओपी बेतूल,रोशन जैन एसडीओपी सारणी , निहारिका भावसार लायंस क्लब बैतूल,भारती अग्रवाल सारणी,विक्रम वेध ग्रीन टाइगर बेतूल,विवेक तिवारी प्राचार्य ,मोहित गर्ग,कमलेश सिंग,नागेंद्र वागद्रे बैतूल 

सहित अन्य जिले की अन्य प्रमुख हस्तियां लोगों में जागरूकता और साइकिल चलाने का कितना महत्व है। यह बताने जिले की अनेक हस्तियों के साथ सायकल रैली में सायकल चलाने का अवसर घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के लोगो को उपलब्ध होगा। 

फन राइड है

 युवा सुयोग महतो ने बताया कि सायकल रैली को लेकर लोगों में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है । जन जागरूकता के लिए यह जो आयोजन घोड़ाडोंगरी में पहली बार हुआ है हो रहा है उसको लेकर घोड़ाडोंगरी क्षेत्रवासी बहुत उत्साहित हैं।उम्र का कोई बंधन नही है सभी लोग शामिल होंगे। यह रैली है रेस नही है। इसमे सब मिलकर सायकल चलायेंगे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!