परिवार परामर्श केन्द्र का संस्था मार्गदर्शक माननीय राजीव शर्मा एवं श्रीमति ज्योति शर्मा द्वारा भ्रमण किया गया । 

RAKESH SONI

परिवार परामर्श केन्द्र का संस्था मार्गदर्शक माननीय राजीव शर्मा एवं श्रीमति ज्योति शर्मा द्वारा भ्रमण किया गया । 

सारणी। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित परिवार परामर्श केन्द्र का माननीय राजीव शर्मा एवं श्रीमति ज्योति शर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान परिवार परामर्श में काउंसलर श्रीमति शबनम शेख एवं कु. कविता कवड़े द्वारा प्रत्येक केस के विषय को लेकर चर्चा कर समस्याओं को जाना।

कुछ प्रकरणो की फाइल को देखा, प्रकरण रजिस्टर देखा। काउंसलर द्वारा कार्य विधि को जाना गया कि किस प्रकार के प्रकरण आते है और कैसे प्रकरण की सुलह करते है। उसे कैसे विधिक न्यायालय द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है। यह भी जानकारी ली। संस्था अध्यक्ष श्रीमति भारती अग्रवाल ने स्वाधार गृह संबंधी जानकारी दी। स्वाधार गृह में महिलाओ से प्रत्यक्ष चर्चा की गई। तथा सेनेटरी पेड निर्माण एवं अचार निर्माण फैक्ट्री में भी भ्रमण किया। संस्था द्वारा संचालित गतिविधियो को श्रीमति भारती अग्रवाल द्वारा बताया गया। निरीक्षण दौरान श्री राजीव शर्मा एवं श्रीमति ज्योति शर्मा के साथ संस्था अध्यक्ष श्रीमति भारती अग्रवाल, काउंसलर श्रीमति शबनम शेख, कु. कविता कवड़े, अधीक्षिका ज्योति बागड़े, संस्था सदस्य श्री लीलाधर गढ़ेकर भ्रमण दौरान उपस्थित रहे. l

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!