13 को आयोजित होगा नेत्र शिविर
सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में 13 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाए गए रोगियों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे इस बारे में जानकारी देते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी के मुख्य प्रबंधक श्री गुलाब राव पानसे तथा कोषाध्यक्ष योगेश साहू ने बताया कि नेत्र शिविर में सारणी नगर एवं आसपास के गांव से आने वाले सभी रोगियों का भी पंजीयन किया जा रहा है और प्रज्ञा पीठ के वार्षिकोत्सव में हर वर्ष इस शिविर का आयोजन होता रहा है उन्होंने अधिक से अधिक लोगों तक शिविर की जानकारी पहुंचाने तथा लाभ लेने का अनुरोध किया है नेत्र शिविर के बाद 16 से 19 दिसंबर तक रामरख्यानी स्टेडियम में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ भी आयोजित होगा जिसे संपन्न कराने के लिए शान्तिकुंज हरिद्वार आश्रम से ब्रह्मवादिनी बहिनों की टोली सारणी आएगी