सजल लोक कल्याण द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन।

RAKESH SONI

सजल लोक कल्याण द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन।

मुलताई:- सजल लोक कल्याण सांडिया के तत्वधान में फ्यूचर पब्लिक स्कूल राय आमला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुखदेव पांसे जी ने रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया श्री पांचाल ने कहा कि यह समिति लगातार दो वर्षो से बुजुर्गों की सेवा कर महा पुण्य का काम कर रही है सभी पदाधिकारियों को बहुत धन्यवाद देता हूं
समिति के संरक्षक श्री डॉक्टर कालेलकर ने बताया कि शिविर में कुल ढाई सौ मरीजों की जांच की गई जिसमें 25 लोगों मैं मोतियाबिंद पाया गया इस अवसर पर अध्यक्ष गुलाब सेलकरी प्रवक्ता दिनेश ठाकरे मोहन वागद्रे चंदू डोंगरे बालक इंगले पंकज काले यादवराव बरडे शंकर महाजन भोजराव वागद्रे
सरपंच कृष्ण ठाकरे स्कूल संचालक श्री कुबड़े जी ने कहा कि समिति के मदद से आगे भी बुजुर्गों की सेवा का कार्य करेंगे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!