पुत्र के विवाह आयोजन में गौशाला को राशि समर्पित कर अनुकरणीय पहल की

RAKESH SONI

पुत्र के विवाह आयोजन में गौशाला को राशि समर्पित कर अनुकरणीय पहल की

समाजसेवी सुरेंद्र बब्बू यादव की सराहनीय पहल

आमला। आमला के जाने-माने समाजसेवी सुरेंद्र बब्बू यादव जी द्वारा उनके पुत्र अंकित के विवाह के अवसर पर 5000 रुपये की राशि गौशाला में सहयोग स्वरूप प्रदान की गई।विवाह कार्यक्रम की व्यस्तता, भव्यता व विराटता के साथ निरीह पशुओं का भी ध्यान रखना बेहद प्रशंसनीय व अनुकरणीय कार्य है। सप्तपदी के शुभ कार्य के पूर्व गौशाला के लिए सहयोग करते हुए सुरेंद्र बब्बू यादव जी द्वारा कहा गया कि यदुकुल भूषण भगवान कृष्ण की प्रिय गौमाता के लिए ये सहयोग हमारा परम् कर्तव्य है।

कितना अच्छा हो जो सभी इस तरह अपने विशेष अवसरों पर मूक पशुओं के लिए भी एक कदम बढ़ा दें।

श्री महावीर हनुमान गौशाला परिवार सुरेंद्र यादव जी के पुत्र व पुत्रवधु के सफल वैवाहिक जीवन की कामना करता है। उल्लेखनीय है कि सुरेंद्र बब्बू यादव जी समय समय पर गौसेवा के कार्य करते आये है गौमाता के प्रति उनका स्नेह मूक पशुओं के हितार्थ उनका समर्पण स्वतः ही उन्हें श्रेष्ठ सिद्ध करता है।आज इस अवसर पर गौशाला को जो उन्होंने सहयोग किया है वह सभी के लिये एक अनुकरणीय पहल है।उनके इस नवाचार को सभी अपना रहे है।

    इसी क्रम में आमला के समाजसेवी गौशाला परिवार के सदस्य जालिम सिंह चौहान जी द्वारा 4000 रुपये की राशि उनकी भतीजी के विवाह के शुभ अवसर पर निर्माणाधीन गौशाला हेतू प्रदान की। अपने परिवार की इस बड़ी खुशी में यूँ बेजुबान जानवरो के हित को भी शामिल कर लेने से बेहतर कुछ नही है, विवाह के बन्धन में बंधी इस जोड़ी को बहुत-बहुत बधाई एवं इस विशेष अवसर पर मूक पशुओं के लिए सहयोग की इस वृहद सोच के लिए चौहान परिवार को साधुवाद। गौशाला के प्रारंभिक दौर से जालिम सिंह जी व उनके पुत्र लाखन सिंह जी द्वारा इसी तरह सहयोग किया जा रहा है।मूक पशुओं के प्रति इनका स्नेह इन्हें श्रेष्ठ स्थान पर प्रतिष्ठित करता है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!