एम जे इलेवन ने वंदे मातरम जामई एवं वाडीवा वाय ड़ी को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची
उत्तराखण्ड,भोपाल,हरदा,इदौर के खिलाडियो का शानदार पर्दशन
सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के बीसवे दिन 3 मैच खेले गए । आज के दिन का पहला मैच वाडीवा मिक्स बाय डी इलेवन एवम सम्राट इलेवन बैतूल के बीच खेला गया वाडीवा मिक्स बाय डी सलैया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वाडीवा मिक्स बाय डी सलैया ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए ।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सम्राट इलेवन बैतूल ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 61 रन ही बना पाई और यह मैच 89 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच वाडीवा मिक्स के कौशिक जिन्होंने 20 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली जिन्होंने 17 गेंद पर 39 रन बनाए मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा मैच एमजे इलेवन एवं वंदे मातरम जामई के बीच खेला गया वंदे मातरम जामई ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए एमजे इलेवन पाथाखेडा ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 156 रन बनाए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वंदे मातरम जामई ने 9 विकेट खोकर 10 ओवर में 64 रन ही बना पाई यह मैच 93 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच एमजे इलेवन के स्वप्निल असवारी 11 छक्कों की मदद से 26 गेंद पर 79 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने। आज के दिन का तीसरा मैच वाडीवा मिक्स वाय डी सलैया एवं एमजे इलेवन पाथाखेड़ा के बीच क्वाटर फाइनल खेला गया टॉस जीतकर वाडीवा मिक्स वाय डी सलैया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन बनाए 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी एम जे इलेवन पाथाखेड़ा ने अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मारकर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच इरफान नुरी जिन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए एवं बल्ले से 24 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच बने इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुमित कोठारी ने बल्लेबाजी में 29 रन मारे और मैंने आफ द मैच बने । आज के अतिथी ,नपा उपाघ्यक्ष जगदीश पवार, सुधीर यादव, गोलू राजपूत , ओमप्रकाश सिह, नन्हे चंद्रवंशी नमन एंटरप्राइज के प्रमोद कुमार सिंह जफर अंसारी जीपी सिंह,संतोष राजेश, योगेश बर्डे, देवमन डेहरिया सुनील सिंह मुकेश यादव उपस्थित थे। इस अवसर पर संरक्षक रंजीत सिह,जीपी सिह, सुधा चन्द्रा,खुशीलाल पवार,किशोर ड़ेहरिया, गणेश महस्की, संजीत चौधरी, संतोष राजेश ,मिंटू वोहरा, अमित अग्रवाल दिलीप विश्वकर्मा, रवि यादव, लक्ष्मण साहू, उपस्थित थे।