उत्कृष्ट बेटियों को नेम प्लेट का तोहफा मिला
(देश के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहे अनिल )
बैतूल। बिटिया दिवस के अवसर पर लाडो फाउंडेशन टीम द्वारा नवीन विद्या मंदिर पहुंच गए उत्कृष्ट बेटियों को नेमप्लेट पूजन कर भेंट की गई, इस अवसर पर स्कूल संचालक श्री राम पाल जी ने लाडो फाउंडेशन के संस्थापक श्री अनिल यादव के कार्य की प्रशंसा की और कहां इनका उत्कृष्ट कर वीडियो के सम्मान और पहचान के लिए अतुलनीय है इसके पश्चात लाडो फाउंडेशन संस्थापक अनिल नारायण यादव ने बताया कि बिटिया दिवस यह याद दिलाता है कि आपकी बेटी आपके जीवन में कितनी ज्यादा मायने रखती है और कितनी खास है साथ ही समाज में बाल विवाह,भ्रूण हत्या,दहेज प्रथा इनको खत्म करने एवं उनके अधिकार को जागरूक करने के लिए डॉटर्स डे,बिटिया दिवस मनाया जाता है श्री यादव ने यह भी बताया कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश घर-घर तक पहुंचा जा रहा हैं बेटी के नाम घर की पहचान अभियान से बेटियों के माता-पिता के साथ-साथ आम नागरिक पत्रकार बंधु भी जुड़कर हमें सहयोग कर रहे हैं. यह अभियान धीरे-धीरे 20 राज्यों तक पहुंच गया है जिसमें लगभग 3000 से अधिक घरों में बेटियों के नाम कि नेम प्लेट लगाई जा चुकी है इस अभियान की प्रशंसा प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आम नागरिक भी कर रहे है इस मौके पर उपस्थित नवीन विद्या मंदिर के प्राचार्या मैडम सुश्री रेहाना कुरेशी,श्रीमती प्रिया पाल प्रधान पाठक,कुमारी हसलता सोनारे,श्रीमती ममता सूर्यवंशी,श्री भारत काले श्री अखिलेश सिंह ठाकुर एवं लाडो फाउंडेशन टीम के योगेश भैया, नितेश साहू,रितिक सोनी, डिक्लेस गुदवारे,खेमू साहू,आयुष यादव मौजूद रहे
डॉटर्स डे स्पेशल
Advertisements
Advertisements