#हर_घर_तिरंगा_अभियान
अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक- कलेक्टर
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
बैतुल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सोमवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप एवं मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक लेकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की। साथ ही कहा कि सभी से इस अभियान में अपने स्तर पर सहभागिता की अपेक्षा है। आमजन अपने निवास, अपनी दुकान, अपने कार्यस्थल पर 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान जो लोग तिरंगा क्रय नहीं कर सकते, उनको तिरंगा उपलब्ध करवाने में आवश्यक सहयोग करें। बैठक में विधायक बैतूल श्री निलय डागा, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा सहित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने बताया नये प्रावधानों में सूर्यास्त के पूर्व ध्वज उतारकर प्रात:काल में ध्वज फहराने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब निरंतर ध्वज फहराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में तिरंगे उपलब्ध हैं। जिले में तिरंगा विक्रय के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय सहित नगर पालिका बैतूल एवं मुलताई में चार-चार केन्द्र बनाए जा रहे हैं। अन्य नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका कार्यालय से तिरंगा उपलब्ध होगा। तिरंगे की कीमत 25 रुपए रखी गई है। इसका आकार 20&30 इंच का रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि अभियान के दौरान कहीं भी ध्वज संहिता का उल्लंघन न हो।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एमपी बरार सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।