हर पात्र परिवार को मिले आयुष्मान योजना का लाभ :- बरदे
सारनी। आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा संचालित आयुष्मान जैसी महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हर पात्र परिवार को मिलना चाहिए। उक्त बातें नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने वार्ड 26 में आयुष्मान शिविर के निरक्षण के दौरान कही।नगर पालिका क्षेत्र सारनी में योजना को लेकर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में हर पात्र परिवार को शामिल कर उनका पंजीयन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड के हर घर का सर्वे कर सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने चाहिए। उक्त शिविरों का आयोजन वार्ड स्तर पर सतत आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें ज्यादा से ज्यादा लोगों का सर्वे कर पंजीयन करने के निर्देश नपाध्यक्ष ने दिए। शिविर में वार्ड के अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements