EPFO खाताधारकों के लिए सबसे बड़ी खबर! 1 June से PF अकाउंट पर लागू होगा ये नियम, चूके तो होगा बड़ा नुकसान

RAKESH SONI

EPFO खाताधारकों के लिए सबसे बड़ी खबर! 1 June से PF अकाउंट पर लागू होगा ये नियम, चूके तो होगा बड़ा नुकसान

EPFO New Rule: Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) ने अपने खाताधारकों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो इस बदलाव को ध्यान से समझ लें. तो क्या है वो नया नियम और इससे आपके EPF योगदान पर क्या असर पड़ने वाला है, समझिए.

EPFO खाताधारकों के लिए सबसे बड़ी खबर! 1 June से PF अकाउंट पर लागू होगा ये नियम, चूके तो होगा बड़ा नुकसान

सतपुड़ा की आवाज 31/05/21

नई दिल्ली: EPFO New Rule: Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) ने अपने खाताधारकों के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो इस बदलाव को ध्यान से समझ लें. तो क्या है वो नया नियम और इससे आपके EPF योगदान पर क्या असर पड़ने वाला है, समझिए. ये नियम कल यानी 1 जून से ही लागू हो जाएंगे. यानी आपके पास सिर्फ आज तक का ही मौका है.

PF अकाउंट-Aadhaar से लिंक करना जरूरी
EPFO के नए नियम के मुताबिक हर खाताधारक का PF अकाउंट Aadhaar Card से लिंक होना चाहिए. इस काम की जिम्मेदारी नियोक्ता (Employer) की होगी कि वो अपने कर्मचारियों से कहे कि वो अपना PF अकाउंट आधार से वेरिफाई करवाएं. अगर 1 जून तक अगर कोई कर्मचारी ऐसा करने में असफल रहता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जैसे PF खाते में आने वाला उसका नियोक्ता (Employer) योगदान भी रोका जा सकता है. EPFO की ओर से इस बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!