स्टेशन रोड भारी वाहन प्रवेश निषेध हो स्थानीय नागरिको ने नपा को दिया ज्ञापन
अंग्रेजों द्वारा निर्मित बने पुल की हालत हुई जर्जर
समय रहते भारी वाहनों का प्रवेश निषेध नहीं किया गया तो कोई भी जन धन हानि हो सकती है
दुर्गेश डेहरिया
परासिया। शहर का हृदय स्थल कहलाने वाला स्टेशन रोड है इस रोड में नाले के ऊपर सैकड़ों वर्ष पूर्व अंग्रेजों द्वारा बनाया गया पुल है समय के चलते अब पुल की हालत जर्जर हो चुकी है क्योंकि जब भी यहाँ से भारी वाहन प्रवेश करते हैं या आवागमन करते हैं तो ऐसे वक्त में धरती में कंपन होती है स्टेशन रोड परासिया जो कि एक व्यापारिक एवं रहवासी क्षेत्र है वार्ड नंबर 9 एवं 10 से मिलकर के स्टेशन रोड बना है दोनों ही और व्यापारियों की दुकानें लगी है और शहर के जाने-माने सबसे अधिक डॉक्टरों के अस्पताल स्टेशन रोड में ही है,रोड इतना अधिक चौड़ा नहीं है कि यहाँ से बड़े बड़े भारी वाहनों का प्रवेश हो सके या आवागमन कराया जा सके यहां आए समय पर ट्रैफिक जाम होता है और घंटों यह ट्रैफिक जाम रहता है कई बार आपातकालीन स्थिति में सवार मरीज एंबुलेंस वालों को भी साइड नहीं मिल पाता और वे घंटो खड़े होकर के सायरन बजाते रहते हैं इसके साथ ही आए वक्त इन भारी वाहनों से यहां जनधन हानियां हो रही है विगत वर्ष भी एक स्कूटी पर सवार व्यक्ति को एक ट्रक वाले ने रोंद दिया था। जिससे घटनास्थल में ही उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई कल ही एक गौ माता के पैर के ऊपर से ट्रक वाले ने ट्रक चढ़ाकर गौमाता का पैर कुछलाकर दिया। जिसका उपचार हमारे द्वारा करवाया गया, समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया उनके द्वारा लिखित ज्ञापन में इन भारी वाहनों के प्रवेश पर समस्त स्टेशन रोड परासिया के व्यापारीयों स्थानीय नागरिको एवं समस्त डॉक्टरों ने अपना विरोध दर्ज करते हुए लिखित ज्ञापन में सैकड़ों की तादात में सभी ने अपने हस्ताक्षर किए आज नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय वार्ड नंबर 9 पार्षद आशीष जैस्वाल वार्ड नंबर 10 पार्षद अनुज शंकरलाल पाटकर ने स्टेशन रोड आकर के पुल का निरीक्षण किया और स्थानीय निवासियों ने एकत्र होकर के लिखित ज्ञापन नपा अध्यक्ष को दिए ज्ञापन देने में अशोक जैन, जगदीश सेतिया, पवन पिथोड़े, रिंकू रितेश चौरसिया, पकौड़ी पटवा, मुकेश अग्रवाल,राजा वर्मा, ओम प्रकाश घई, आदित्य जैन, गोलू साहू, एसआर जामकर, नीरज वर्मा, युवराज चौरसिया, दिनेश सोनी मयंक सेतिया, सोनू पटवा रज्जू बंदेवार,दिनेश सूर्यवंशी,दीपक विश्वकर्मा एवं सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए नपा अध्यक्ष विनोद मालवीय ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही यह भारी वाहनों का प्रवेश स्टेशन रोड में बंद किया जाएगा