क्रिकेटर संस्कार वर्मा का अंडर 13 डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट टीम में चयन होने पर उभरती प्रतिभा को पुरस्कृत किया गया।

सारनी। विद्युत नगरी सारनी के प्रतिभावान क्रिकेटर संस्कार वर्मा का चयन अंडर 13 डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट टीम में हुआ है।संस्कार वर्मा के पिता सुनील वर्मा फारेस्ट विभाग में ड्राइवर है। पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड में चल रही राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उनकी प्रतिभा को सम्मान एवं संस्कार को ऊर्जा मिले इसलिए युवा समाजसेवी रोहन रघुवंशी ने संस्कार को सम्मान स्वरूप एक क्रिकेट शूज़ भेंट किया। रोहन ने बताया की संस्कार आईएफसीए क्रिकेट अकैडमी के कोच मुकेश भालेकर का स्टूडेंट है एवं काफ़ी मेहनती भी है दिन रात उनके साथ अपने खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करता है।इस अवसर पर मौजूद रंजित सिंह,जीपी सिंह,योगेश बर्दे,संजीत चौधरी,राकेश रघुवंशी,संदीप झपाटे,शिवा रघुवंशी ने भी सम्मानित किया एवं ग्राम भारती महिला मंडल की संचालिका भारती अग्रवाल ने भी इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया सभी ने संस्कार के उज्ज्वल भविस्य की कामना की है|