30 सितंबर तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को नि:शुल्क लगेगा कोविड-19 प्रीकॉशन डोज।

RAKESH SONI

30 सितंबर तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को नि:शुल्क लगेगा कोविड-19 प्रीकॉशन डोज।


बैतुल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने बताया कि कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 15 जुलाई से 30 सितंबर (75 दिनों तक) तक ‘जन-अभियान’ के रूप में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रीकॉशन डोज नि:शुल्क दिया जाना है । ‘कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव’ का औपचारिक शुभारम्भ 21 जुलाई 2022 को किया जायेगा।
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे समस्त नागरिक जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज उपरांत 6 माह (26 सप्ताह) की अवधि पूर्ण कर ली है, वे सभी नागरिक कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज हेतु पात्र होंगे। जिन हितग्राहियों को जिस वैक्सीन का द्वितीय डोज दिया गया है, प्रीकॉशन डोज के रूप में भी वही वैक्सीन दी जायेगी अर्थात कोविशील्ड से टीकाकृत हितग्राहियों को कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन से टीकाकृत हितग्राहियों को कोवैक्सीन दी जायेगी। जिले की प्रमुख स्वास्थ्य संस्थाओं पर कोविड -19 टीकाकरण सत्र प्रतिदिन (शासकीय अवकाश एवं रविवार को छोडक़र) आयोजित किये जाएंगे। नियमित टीकाकरण के सत्र मंगलवार एवं शुक्रवार को यथावत् आयोजित किये जायेंगे ।

यह प्रीकॉशन डोज जिला चिकित्सालय बैतूल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं संजीवनी क्लीनिक पर लगाया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!