रविवार को भी होगी ईकेवाईसी लाडली बहना योजना के फार्म भी भरे जाएंगे
सारनी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत रविवार 30 अप्रैल को नगर पालिका कार्यालय सारनी, नगर पालिका उप क्षेत्रीय कार्यालय पाथाखेड़ा एवं चयनित स्थानों पर आयोजित शिविर स्थलों में सुबह 8 से रात 9 बजे तक ई-केवाईसी होगी। साथ ही पोर्टल पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन फार्म भरे जाएंगे। जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि सभी वाहों में पूर्व से नियुक्त वार्ड प्रभारी उपस्थित रहकर फार्म भरने का कार्य करेंगे। शनिवार को उन्होंने योजना की समीक्षा की एवं शेष बचे हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन करने के निर्देश वार्ड प्रभारियों को दिए। सभी केंद्रों पर सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक फार्म भरे जाएंगे। उन्होंने योजना में पंजीयन से शेष रहे हितग्राहियों से चयनित स्थलों पर पहुंचकर फार्म जमा करने का आग्रह किया है।
Advertisements
Advertisements