मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा ईको अनुभूति केम्प लगाया गया

सारणी। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा ईको अनुभूति केम्प माननीय मुख्य वनसंरक्षक यन वृत्त बैतूल श्री पी०जी० फुलझेले, भा०व० से० के मार्गदर्शन एवं वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल (सा०) धनमंडल श्री राकेश डामोर, मासे के निर्देशन में परिक्षेत्र सारनी (सा०) के अन्तर्गत दिनांक 06.11.2022 को स्थल लाखा बंजारा पाथाखेडा कक्ष क्रमांक RF 341 बीट शोभापुर में सुबह 7:00 से सायं 500 बजे तक आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय
विधायक महोदय डॉ० योगेश पंडागरे आमला विधानसभा क्षेत्र श्री किशोर बरदे सारनी नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगदीश पवार, सारनी नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री कमलेश सिंह, जिला महामंत्री (भा०जा०पा०), श्री मिश्रीलाल परते सरपंच सलैया को गरीमामयी उपस्थिति में उपवनमंडलाधिकारी सारनी (सा०) श्री विजय मोरे, स०व०सं०, परिक्षेत्र अधिकारी सारनी (सा० ) अमित कुमार साहू वनक्षेत्रपाल, मास्टर ट्रेनर श्री बी०आर० गव्हा सेवा निवृत्त सहायक वनसंरक्षक एवं समस्त स्टाफ सारनी परिक्षेत्र (सा०) के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों के 120 बच्चों शिक्षक के साथ सर्वप्रथम सभी बच्चों की सुबह पक्षी दर्शन एवं वन्यप्राणी दर्शन हेतु वन भ्रमण कराया गया। इसके पश्चात प्रकृति की पाठशाला के माध्यम से वानिकी गतिविधियों की जानकारी तथा पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया गया साथ ही वन एवं वन्यप्राणी से संबंधित रोचक गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई एवं विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया गया।