ग्राम पंचायत जामखोदर के ग्राम बीजादेही में कलीराम के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग।

सारणी। जनपत पंचायत घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामखोदर के ग्राम बीजादेही में कालिदास के घर में अज्ञात कारणों से घर में आग लगी आग से 2.50 से 3लाख रु तक की सामग्री हुई जलकर राख जानकारी मिलने पर अनुसूचित जाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष लोकेश डेहरिया उपाध्यक्ष रोशन आरसे व ग्राम के सभी लोग मौके पर पहुचे परन्तु पहुंचने के पहले ही सब सामग्री जलकर राख हो गई थी व अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल सारणी ग्रामीण के मण्डल अध्यक्ष लोकेश डेहरिया ने मकान मालिक की समस्या सुनी और तुरंत ही जनपत पंचायत घोड़ाडोंगरी के ग्राम सरपंच विनोद सिलु उपसरपंच बिछालाल व सचिव सुरेन्द्र मर्सकोले व वन विभाग के बिड गाड़ श्री चौहान सर को व वन विभाग के अधिकारियो को सूचना देकर अवगत कराया गया व मण्डल अध्यक्ष लोकेश डेहरियाअ.जा.मोर्चा मण्डल सारणी ग्रामीण द्वारा कलिराम निवासी बीजादेही से पूछने पर बताया गया की घर मे एक मोटर साईंकल अनाज बच्चों के दस्तावेज 50000रु व तमाम सामग्री जल गई है
मौके पर अनु.जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लोकेश डेहरिया ने राजस्व विभाग /वन विभाग से मोब par बात की और मौके की स्थिति बताई और कलिराम को अश्वस्त करते हुए कहाँ की जल्द विधायक श्री योगेश पंडागरे आमला सारणी व अधिकारिओ चर्चा करके मुआवजा दिलाने की बात कही गई एवं तत्काल अ.जा. मोर्चा सारणी ग्रामीण के उपाध्यक्ष रोशन आरसे के घर से किराना रासन सामग्री प्रदान की गई