दिनदहाड़े लूट की घटना से सारनी के लोगो मे दहशत का माहौल, लूट के आरोपियों की पहचान में फरियादी स्पष्ट नहीं।

सारनी। विद्युत नगरी सारनी में उस वक्त दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। जब दिनदहाड़े एक बिजली कर्मचारी के साथ लूट की घटना सामने आई। बिजली कर्मचारी से लूट की घटना जंगल की आग की तरह पूरी विद्युत नगरी में फैल गई। दिनदहाड़े इतनी बड़ी घटना से सारनी व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है। व्यापारियों की मानें तो अब दिन में भी लोग सुरक्षित नहीं है। बताया जा रहा है कि विद्युत कर्मचारी राजेश खातरकर लगभग 11 बजे विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्र से बिजली बिल भुगतान की राशि 81 हजार 265 रुपए लेकर एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहा था। उसी दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा उस पर हमला कर बिल भुगतान की राशि लूट ली। जिसकी शिकायत विद्युत कर्मचारी राजेश भुमरकर के द्वारा सारनी थाने में की गई। शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल की मुनादी कर मामले को जांच में लिया है।
दिनदहाड़े विद्युत कर्मचारी से लूट की घटना से क्षेत्रवासी समेत पुलिस भी असमंजस में है। दरअसल स्टेट बैंक रोड होने के कारण बैंक में उपभोक्ताओं की आवाजाही लगातार जारी रहती है ऐसे में 11 बजे जैन मंदिर के सामने दिनदहाड़े लूट की घटना पुलिस हजम नहीं कर पा रही है। और कहीं ना कहीं पुलिस के शक की सुई लिए दिए फरियादी पर आकर टिक रही। जब पुलिस ने फरियादी से पूछताछ की तो फरियादी आरोपियों की गाड़ी, वेशभूषा, गाड़ी नंबर, कलर, कुछ भी साफ तौर पर नहीं बता पा रहा था। खेर मामला जो भी हो पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब आने वाला समय ही बताएगा की लूट की घटना का खुलासा किस तरह होगा।
इनका कहना है
लूट की घटना के मामले में जांच चल रही है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जल्द ही सकारात्मक परिणाम पुलिस देगी।
रोशन जैन
एसडीओपी सारनी