संघर्ष समिति के रेल रोको आन्दोलन की निकली हवा:- प्रकाश डेहरीया।
संघर्ष समिति के मात्र 15 लोगों ने ज्ञापन देकर आन्दोलन खत्म किया:-प्रकाश डेहरीया।
CRPF के डर से संघर्ष समिति और कांग्रेस के नेता नही पहुचे ट्रेन रोकने घोड़ाडोंगरी:- प्रकाश डेहरीया।
सारनी। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल सारनी के महामंत्री प्रकाश डेहरीया ने प्रेस नेट जारी कर बताया की सारनी संघर्ष समिती, नगर बचाओ उद्योग बचाओ संघर्ष समिति एवं सारनी के व्यापारी संघ द्वारा क्षेत्र में तीन दिनो के चरणबद्ध आदोलन का आवाहन किया था। जिसमे 22 जुलाई से 24 जुलाई तक तीन दिनो तक शहर के सभी व्यापारीक प्रतिष्ठान बन्द रखना,23 जुलाई का सतपुड़ा ताप विद्युत केंद्र के गेट क्रमांक 7 पर धरना एवं प्लांट पर काम बन्द करना और 24 जुलाई को घोड़ाडोंगरी में ट्रेन रोको अभियान के साथ आंदोलन समाप्त किया जाना था। किन्तु आन्दोलन के पहले ही दिन शोभापुर कालीमाई बगडोना पाथाखेडा और सारनी के व्यापारीयो ने बन्द के आवाहन की हवा निकाल दी वही आन्दोलन के दुसरे दिन संघर्ष समिति से जुड़े कांग्रेस के नेता जो सतपुड़ा ताप विद्युत केंद्र के ठेकेदार है उन्होंने ही आंदोलन से दुरी बना ली वही आंदोलन के अंतिम दिन ट्रेन रोको अभियान पूरी तरह विफल रहा सीआरपीएफ के डर से आंदोलन समिति कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता घोड़ाडोंगरी स्टेशन तक भी नहीं पहुंचे घोड़ाड़ोगरीसीआरपीएफ के लोग संघंर्स समिति के लोगो का इंतजार करते रहे और इधर सारणी जयस्तंभ चौक पर मात्र 10-15 लोगों ने ज्ञापन देकर आंदोलन की इतिश्री कर दी। व्यपारियो को शांपिगं सेन्टंर से रैली मे सहयोग न मिलने पर 10 – 15 लोग राजनीतिक लोगो को लेकर रैली निकालने से समझ में आता है कि व्यापारी वर्ग भी संघर्ष समिति के राजनीतिकरण से नाराज हैं ।
प्रेस नोट के माध्यम से अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल सारणी के महामंत्री प्रकाश डेहरिया ने कहाँ की 5000 लोगों के साथ ट्रेन रोकने का आवाहन करने वाले संघर्ष समिति के लोग आंदोलन के अंतिम दिन दो दर्जन लोगों के लिए मोहताज है आंदोलन अगर ज्ञापन से ही खत्म करना था तो व्यापारियों के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराने, श्रमिकों के काम बंद कराने का औचित्य समझ से परेय है पूर्ण रूप से जनता ने सारणी संघर्ष समिति नगर बचाओ उद्योग बचावो समिति एवं कांग्रेस के आंदोलन को पूरी तरह नकार दिया प्रेस नोट के माध्यम से प्रकाश डेरिया ने बताया कि सारणी नगर पालिका के चुनाव निकट है चुनाव के समय क्षेत्र के कुछ आंदोलनजीवी अनेक प्रकार की समितियां एवं संगठन बनाकर आंदोलन करने एवं आन्दोलन से क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं तीन दिवसीय आंदोलन एव संघर्ष समिति के साथ काग्रेस के एजेंडे को पूरी तरह नकार दिया है । जल्द ही भारतीय जनता पार्टी आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी के नेतृत्व में एक विशाल रैली एवं जन सभा के माध्यम से पर्दाफाश रैली का आयोजन किया जाएगा की कौन लोग हैं जो क्षेत्र के विकास में अड़ंगा लगा रहे हैं जो बार-बार जमीन अधिग्रहण एवं सुखाढाना प्रोजेक्ट जैसे विकास कार्यों में अंडगा लगाने का कार्य किया। वह कौन लोग हैजिन्होंने एनटीपीसी का विरोध करके सारणी के विकास के गति को अवरोध किया और ऐसे लोग संघर्ष समिति के सर्वेसर्वा बन कर जनता को गुमराह कर रहें है । ऐसे लोगो की फोटो लगाकार शापिंग सेंटर मे पर्दशनी लगायी जायेगी।