पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा 35 महिलाओं को वितरित किया गया ड्राइविंग लाइसेंस महिलाओं ने पुलिस समर कैंप के दौरान लिया था वाहन प्रशिक्षण

RAKESH SONI

पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा 35 महिलाओं को वितरित किया गया ड्राइविंग लाइसेंस

महिलाओं ने पुलिस समर कैंप के दौरान लिया था वाहन प्रशिक्षण

बैतुल। दिनाक 17/06/23 पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी द्वारा पुलिस समर कैंप के दौरान प्रशिक्षित हुई महिलाओं को उनके ड्राइविंग लाइसेंस वितरित किए गए

विदित हो कि पुलिस समर कैंप 1 मई 2013 से 15 जून 2023 तक रक्षित केंद्र बेतूल में विभिन्न विधाओं में आयोजित किया गया था , जिसमें ड्राइविंग सहित अन्य कई विधाएं थी , ड्राइविंग विधा के अंतर्गत कुल 91 महिलाओं ने वाहन चालन का प्रशिक्षण लिया , प्रशिक्षण के दौरान आरटीओ विभाग की सहायता से ऐसी महिलाएं जो पूर्णता वाहन चलाने में पारंगत हो गई जिनके ड्राइविंग लाइसेंस निशुल्क बनवाकर आज कंट्रोल रूम में वितरित किए गए

उपरोक्त ड्राइविंग लाइसेंस वितरण कार्यक्रम में डीएसपी एजके ललित कश्यप,उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल श्रीमती पल्लवी गौर, रक्षित निरीक्षक दिनेश कुमार , यातायात निरीक्षक सरबिन्द धुर्वे ,सूबेदार संदीप सुनेश एवं 35 महिलाओ सहित पुलिस स्टाफ शमिल था

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!