प्रोग्रेस प्ले स्कूल द्वारा चित्र प्रतियोगिता की आयोजित।
आमला। प्रोग्रेस प्ले स्कूल द्वारा चित्र प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नमिता दोडके, द्वितीय स्थान वीरा यदुवंशी, तृतीय स्थान पर पूनम मोरे सहित छात्र छात्राओं ने चित्र प्रतियोगिता में भाग लिया समस्त छात्र छात्राओं को मेडल देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। चित्र प्रतियोगिता के समापन के अंत में रानी लक्ष्मी बाई जयंती मनाई गई एवम् बच्चों को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के विस्तृत रूप जानकारी दी है कार्यक्रम में मुख्य रूप से शासकीय महाविद्यालय डॉ.भीमराव अंबेडकर की जनभागीदारी अध्यक्ष मुक्ता ढोलेकर, शाला संचालक के एल चौकीकर, प्राचार्य सपना सोनी सहित शिक्षिकाये एवम छात्र छात्राओं पालकगण उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements