सर्पदंश पीडि़त बालक को अपने वाहन से लेकर अस्पताल पहुंचे डॉ. योगेश पंडाग्रे डॉ. पंडाग्रे ने फिर दिखाई मानवता

RAKESH SONI

सर्पदंश पीडि़त बालक को अपने वाहन से लेकर अस्पताल पहुंचे डॉ. योगेश पंडाग्रे
डॉ. पंडाग्रे ने फिर दिखाई मानवता

बैतूल। आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने रामनवमी के दिन एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए सर्पदंश पीडि़त बालक को अपने वाहन में बिठाकर आमला से जिला अस्पताल लाया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बालक का त्वरित उपचार शुरू कर दिया जिससे बालक की हालत ठीक है। इस बीच डॉ. पंडाग्रे आमला में अपना कार्यक्रम अधूरा छोड़कर बालक की जान बचाने स्वयं ही उसे लेकर आ गए।
रामनवमी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे डॉ. पंडाग्रे
आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे रविवार को आमला में रामनवमी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। कार्यक्रम में उनके साथ एक दिन पूर्व ही भाजयुमो के जिला मंत्री बनाए गए प्रदीप सिंह चौहान निवासी जंबाड़ी भी थे। दोपहर लगभग 4 बजे प्रदीप सिंह चौहान को उनके घर से फोन आया कि उनके 12 वर्षीय भतीजे पुनीत पिता कुलदीप सिंह चौहान को सांप ने काट दिया है और उसे आमला अस्पताल ले गया है।
प्रदीप सिंह ने विधायक डॉ. पंडाग्रे को उक्त बाते बताई तो डॉ. पंडाग्रे भी प्रदीप सिंह के साथ आमला अस्पताल पहुंचे। तब तक आमला में पुनीत का प्राथमिक उपचार हो चुका था और डॉक्टरों ने बैतूल रिफर कर दिया था। डॉ. पंडाग्रे ने पुनीत की और पुनीत को अपने ही वाहन में बिठाकर तुरंत ही जिला अस्पताल लाया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में डॉक्टरों को भी फोन कर दिया था।
अस्पताल पहुंचते ही शुरू हुआ उपचार
डॉ. पंडाग्रे द्वारा फोन करने के बाद आरएमओ डॉ. रानू वर्मा भी अस्पताल पहुंच गए थे। जैसे ही डॉ. पंडाग्रे सर्पदंश पीडि़त बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे उसका त्वरित उपचार शुरू कर दिया गया जिससे बालक की हालत काफी ठीक लग रही थी। डॉ. पंडाग्रे के इस कृत्य की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!