पंडित विधाभूषण शास्त्री महाराज की भागवत कथा में पहुंचकर लिए डा पंडाग्रे ने लिए आशीर्वाद
सारनी। सारनी में आयोजीत चन्द्रभान बडोनीया जी के मुख्य जजमान में आयोजित भागवत कथा में वेद व्यासपीठ के महराज विद्याभूषण शास्त्री जी के मुखार बिन्द से आज भागवन कृष्ण जी के विवाह के शुभ अवसर पर कहा की बेटीया दो कुल को तारने का कार्य करती है बेटीया घर परिवार समाज और क्षेत्र की मर्यादा होती है हमारी सनातन संस्कृति मे कन्या पुजन का
विशेष महत्व है। महराज विद्याभूषण शास्त्री की भगवत कथा का श्रवण बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस अवसर पर आमला सारनी विधान सभा के निर्वर्तमान विधायक डा पंडाग्रे के कहा की वेद व्यास पीठ के माध्यम से सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ समाज के कल्यणा के लिए कार्य किया जाता है । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे जी, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सुधा चंद्र, प्रकाश शिवहरे , मीना ददन सिह , भीम बहादूर थापा, गणेश महस्की, योगेश बड़े, शिबू सिह, परमेश्वर नागले, मुकेश यादव, छाया अतूलकर, प्रवीण सोनी , अजय साकरे, विन्नी राय, राहूल कापसे, ललल यादव, जान पाण्डे, अमर सिह राणा, बाबू सिह ,मदन चौधरी, दिलीप बारस्का, खेमराज झारखण्डे, बंटी चौधरी, भूपेन्द्र बड़ोनिया एवं नगर के गणमान्य नागरिक साथ रहे।