डॉ. अनुराग पाल का पीएससी में चयन, नपाध्यक्ष ने दी बधाई

RAKESH SONI

डॉ. अनुराग पाल का पीएससी में चयन, नपाध्यक्ष ने दी बधाई

सारनी। पाथाखेड़ा निवासी डॉ. अनुराग पाल का चयन पीएससी में हुआ है। उनकी इस सफलता पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने नगर पालिका परिषद की ओर से डॉ. पाल को बधाई दी है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री बरदे ने डॉ. पाल के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। उनके पिता श्रीरामू पाल डेहरी आमढाना में प्रधानपाठक हैं जबकि माता सुधा पाल गृहणी है। डॉ. अनुराग पाल ने पहले शासकीय कॉलेज से बीडीएस की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने पीएससी की तैयारी शुरू की। हाल ही में आए परिणाम में उनका सलेक्शन पीएससी में हुआ है। इस उपलब्धि पर नपाध्यक्ष ने उनके पूरे परिवार को बधाई दी है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!